नई दिल्लीPublished: Mar 25, 2023 03:17:28 pm
Shaitan Prajapat
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। इसके बाद बीजेपी ने भी पलटवार किया है। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि झूठ बोलना राहुल गांधी की फितरत है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अपनी अयोग्यता को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को उनपर पलटवार किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आपको आलोचना करने का अधिकार है, अपमान करने का नहीं। राहुल गांधी ने स्वेच्छा से पिछड़ी जातियों का अपमान किया। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस के चार सी हैं- कट, कमीशन, करप्शन और कांग्रेस। उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे राहुल गांधी को वोट नहीं मिलेगा। रविशंकर ने कहा कि राहुल जहां जाते हैं वहां हार जाते हैं। कर्नाटक चुनाव में सहानुभूति वोट हासिल करने के लिए जानबूझकर उन्होंने ऐसा किया। राहुल गांधी नाखून काटकर शहीद बनाना चाहते हैं।