scriptBJP retaliates on Rahul Gandhi's press conference, Ravi Shankar said - do you have the right to abuse | राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बीजेपी का पलटवार, रविशंकर बोले- क्या गाली देने का अधिकार है | Patrika News

राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बीजेपी का पलटवार, रविशंकर बोले- क्या गाली देने का अधिकार है

locationनई दिल्लीPublished: Mar 25, 2023 03:17:28 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। इसके बाद बीजेपी ने भी पलटवार किया है। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि झूठ बोलना राहुल गांधी की फितरत है।

Ravi Shankar Prasad
Ravi Shankar Prasad

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अपनी अयोग्यता को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को उनपर पलटवार किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आपको आलोचना करने का अधिकार है, अपमान करने का नहीं। राहुल गांधी ने स्वेच्छा से पिछड़ी जातियों का अपमान किया। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस के चार सी हैं- कट, कमीशन, करप्शन और कांग्रेस। उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे राहुल गांधी को वोट नहीं मिलेगा। रविशंकर ने कहा कि राहुल जहां जाते हैं वहां हार जाते हैं। कर्नाटक चुनाव में सहानुभूति वोट हासिल करने के लिए जानबूझकर उन्होंने ऐसा किया। राहुल गांधी नाखून काटकर शहीद बनाना चाहते हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.