scriptBJP retaliates on Rahul Gandhi's statement, Ravi Shankar Prasad counts Congress scams | राहुल गांधी के बयान पर BJP का पलटवार, रवि शंकर प्रसाद ने गिनाए कांग्रेस के घोटाले | Patrika News

राहुल गांधी के बयान पर BJP का पलटवार, रवि शंकर प्रसाद ने गिनाए कांग्रेस के घोटाले

locationनई दिल्लीPublished: Feb 07, 2023 08:09:16 pm

लोकसभा में अदाणी मुद्दे पर राहुल गांधी ने कई सवालों के साथ सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है, जिसके बाद BJP की ओर से रवि शंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कांग्रेस की सरकार के समय हुए घोटालों को गिनाया है।

bjp-retaliates-on-rahul-gandhi-s-statement-ravi-shankar-prasad-counts-congress-scams_1.png
BJP retaliates on Rahul Gandhi's statement, Ravi Shankar Prasad counts Congress scams

संसद के बजट सत्र में आज राहुल गांधी ने अग्निवीर और अदाणी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने अदाणी के लिए का नियम बदलने, CBI-ED का दबाव डालकर दिलवाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए। इसके साथ ही उन्होंने कई सवालों के साथ पूछा कि अदाणी ने BJP को पिछले 20 साल में कितने पैसे दिए? इसी बयान पर BJP नेता रवि शंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी के बयान की निंदा की। सदन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि "हम आज संसद में बोलते हुए हमारी सरकार के खिलाफ राहुल गांधी द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों की निंदा करते हैं। मुझे उन्हें याद दिलाना है कि पूरा गांधी परिवार जमानत पर है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.