नई दिल्लीPublished: Feb 07, 2023 08:09:16 pm
Abhishek Kumar Tripathi
लोकसभा में अदाणी मुद्दे पर राहुल गांधी ने कई सवालों के साथ सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है, जिसके बाद BJP की ओर से रवि शंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कांग्रेस की सरकार के समय हुए घोटालों को गिनाया है।
संसद के बजट सत्र में आज राहुल गांधी ने अग्निवीर और अदाणी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने अदाणी के लिए का नियम बदलने, CBI-ED का दबाव डालकर दिलवाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए। इसके साथ ही उन्होंने कई सवालों के साथ पूछा कि अदाणी ने BJP को पिछले 20 साल में कितने पैसे दिए? इसी बयान पर BJP नेता रवि शंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी के बयान की निंदा की। सदन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि "हम आज संसद में बोलते हुए हमारी सरकार के खिलाफ राहुल गांधी द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों की निंदा करते हैं। मुझे उन्हें याद दिलाना है कि पूरा गांधी परिवार जमानत पर है।