नई दिल्लीPublished: Mar 28, 2023 10:12:40 am
Shaitan Prajapat
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कहना है कि पीएम मोदी का अपमान करने की कोशिश में राहुल गांधी ने पूरे ओबीसी समुदाय का भी अपमान किया। यह पहली बार नहीं है जब गांधी परिवार ने दलित या पिछड़े समुदायों के लोगों का अपमान करने की कोशिश की है।
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक बार फिर पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को कहा कि पीएम मोदी का अपमान करने की कोशिश में राहुल गांधी ने पूरे ओबीसी समुदाय का भी अपमान किया। स्मृति ने कहा कि नरेंद्र मोदी की छवि पर प्रहार करने के लिए राहुल गांधी ने विदेश, देश और संसद में झूठ बोला है। संसद में राहुल गांधी की झूठ को पूरा देश सुना। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब राहुल ने झूठ बोला हो, इससे पहले भी वे कई बार ऐसा कर चुके है।