राष्ट्रीय

अपशकुन : राहुल गांधी के नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर दिए बयान पर BJP ने दिया ये जवाब

राहुल गांधी द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं बल्कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराए जाने की मांग पर बीजेपी ने कांग्रेस नेता को CryBaby (हर समय रोने वाला बच्चा) कहा।

नई दिल्लीMay 22, 2023 / 08:48 pm

Prabhanshu Ranjan

‘राष्ट्रपति करें नए संसद का उद्घाटन’, राहुल गांधी की मांग पर BJP का पटलवार

New Parliament Inauguration Row: नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर मचा सियासी रार थमता नजर नहीं आ रहा है। राहुल गांधी द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराए जाने की मांग का कई विपक्षी दलों ने समर्थन किया है। वहीं दूसरी ओर भाजपा ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है। राहुल गांधी द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी से नहीं बल्कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराए जाने की मांग पर बीजेपी ने कांग्रेस नेता को CryBaby (हर समय रोने वाला बच्चा) कहा। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि जब भी देश में कोई ऐतिहासिक क्षण आता है तो राहुल गांधी “अपनी छाती पीटना शुरू कर देते हैं”।




शुभ मुर्हूत में अपशकुन बनकर आते हैं राहुलः भाजपा

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आगे कहा, “ऐसा क्यों होता है? जब देश तरक्की कर रहा होता है तो वह शुभ मुहूर्त में अपशकुन बनकर सामने आ जाते हैं। उनकी सोच इतनी छोटी होती है कि वह ऐसे ऐतिहासिक क्षण का स्वागत नहीं कर सकते, जब नया संसद भवन लोकतंत्र का मंदिर बन जाएगा।”

गौरव भाटिया से पहले राहुल गांधी की मांग पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि संसद भवन बनाने का पूरा प्रयास नरेंद्र मोदी का है। नरेंद्र मोदी का कोई अच्छा काम राहुल गांधी को नहीं दिखता।


https://twitter.com/RahulGandhi/status/1660161465154953217?ref_src=twsrc%5Etfw


छाती पीटने लग जाते हैं राहुल गांधीः भाजपा

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आग कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी यह कहा था। वे इसके बारे में सपने देख रहे थे, फिर वे भ्रष्टाचार में लिप्त हो गए और जमीन पर कुछ भी खत्म नहीं कर सकते, वे बहुत बेकार हैं; और जब पीएम मोदी उनके सपनों को साकार करते हैं सच है, क्योंकि यह देश के हित में है, फिर भी वे छाती पीटने लगते हैं।”

राष्ट्रपति के काम को भाजपा ने किया सीमित

इधर कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं करके “बार-बार मर्यादा का अपमान” करने का आरोप लगाया है और आरोप लगाया है कि भाजपा-आरएसएस सरकार के तहत राष्ट्रपति कार्यालय को प्रतीकवाद तक सीमित कर दिया गया है।


https://twitter.com/kharge/status/1660502432638484480?ref_src=twsrc%5Etfw


केवल चुनावी कारणों से राष्ट्रपति का चयनः खरगे


खड़गे ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए लिखा, “ऐसा लगता है कि मोदी सरकार ने केवल चुनावी कारणों से दलित और आदिवासी समुदायों से भारत के राष्ट्रपति को चुना है। मालूम हो कि राजधानी दिल्ली में बना नया संसद कई मामले में बेहद खास है।

नई संसद की लोकसभा में 888 सदस्यों और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है. वर्तमान के संसद भवन में लोकसभा में 550 जबकि राज्यसभा में 250 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है। इसका उद्घाटन 28 मई को होना है।

यह भी पढ़ें – राहुल गांधी बोले- नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नहीं राष्ट्रपति को करना चाहिए

Home / National News / अपशकुन : राहुल गांधी के नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर दिए बयान पर BJP ने दिया ये जवाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.