scriptBJP will run election campaign by dividing MP-Chhattisgarh seats into | एमपी-छत्तीसगढ़ की सीटों को 4 वर्गों में बांटकर चुनाव अभियान चलाएगी भाजपा | Patrika News

एमपी-छत्तीसगढ़ की सीटों को 4 वर्गों में बांटकर चुनाव अभियान चलाएगी भाजपा

locationनई दिल्लीPublished: Aug 17, 2023 08:19:50 pm

Submitted by:

Navneet Mishra

- ए में निश्चित जीत और डी में कभी न जीती जाने वाली सीटें शामिल, जिताऊ उम्मीदवारों पर मंथन

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पहली बार विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले भाजपा ने बुलाई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

एमपी-छत्तीसगढ़ की सीटों को 4 वर्गों में बांटकर चुनाव अभियान चलाएगी भाजपा
एमपी-छत्तीसगढ़ की सीटों को 4 वर्गों में बांटकर चुनाव अभियान चलाएगी भाजपा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की विधानसभा सीटों को ए, बी, सी और डी कैटेगरी में बांटकर चुनाव अभियान चलाने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बुधवार को पार्टी मुख्यालय पर हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चारों वर्गों की सीटों पर चर्चा हुई। ए वर्ग में वे सीटें हैं, जहां पार्टी को हर बार जीत मिली है, जबकि बी कटेगरी में एक से उससे अधिक बार हारी हुई सीट, सी में दो या दो से अधिक बार हारी हुई सीट, जबकि डी कैटेगरी में कभी न जीती जा सकने वालीं सीटें हैं। पार्टी कैटेगरी के हिसाब से सीटों को लेकर अलग-अलग रणनीति बनाकर चुनाव में आगे बढ़ेगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.