काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान के मुताबिक तीन धमाकों की पुष्टि की है। हालांकि जान माल के नुकसान औऱ धमाके पर और फिलहाल उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस इलाके में हुआ वो शिया बहुल इलाका है। विस्फोट अब्दुर रहीम शाहिद स्कूल के मुख्य निकास में हुआ जहां छात्र थे। हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी भी संगठन की ओर से नहीं ली है।
A suicide bomber struck a school in Kabul’s Dashte Barchi, a predominantly Shia neighborhood. The blast occurred in the main exit of Abdul Rahim Shahid School where crowds of students were there, one teacher told me who surprisingly escaped the attack. Fear of high casualties.
— Ehsanullah Amiri (@euamiri)April 19, 2022
पहले भी हो चुके आतंकी हमलेBreaking;A number of students have been killed in three bomb blast at Dasti Barchi district in Kabul
Barchi is a region which most of residents are shiites pic.twitter.com/uN9rVMt803— Hamid Safdari (@HamidSafdari8) April 19, 2022
ये पहला आतंकी हमला नहीं है। इससे पहले भी कई आतंकी हमले होते रहे हैं। इससे पहले भी 25 नवंबर 2021 को सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में स्कूल के बाहर भीषण धमाके में कई छात्रों सहित 8 लोगों की मौत हुई थी। वहीं 8 मई 2021- अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के सैयद उल-शुहदा हाई स्कूल के पास हुए धमाके में करीब 90 लोगों की मौत हुई थी. मरने वालों में ज्यादातर लड़किया थीं।
वहीं इससे पहले 1 सितंबर 2004-चेचेन आतंकियों ने रुस के बेसलान के स्कूल में बच्चों सहित 1000 से भी ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था. इस स्कूल बंधक कांड में 330 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की थी।