नई दिल्लीPublished: Dec 02, 2022 02:32:35 pm
Prabhanhu Ranjan
बीएसएफ ने पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी जिले के पठानपारा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुसे 5 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। सभी बंगलादेशी नागरिक अवैध तरीके से भारत की सीमा में दाखिल हुए थे। इसके अलावा चार करोड़ के सोने के साथ एक तस्कर भी पकड़ा गया है।
भारत-पाकिस्तान के साथ-साथ बांग्लादेश की सीमाई इलाकों से भी घुसपैठ की साजिशें लगातार होती रहती है। लेकिन घुसपैठ की इन साजिशों को नाकाम करने के लिए सीमा सुरक्षा बल के जवान इंटरनेशनल बॉर्डर पर तैनात है। घुसपैठ की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए बीएसएफ ने बांग्लादेश के पांच नागरिकों को गिरफ्तार किया है। दरअसल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बंगाल के जलपाईगुड़ी में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुसे 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बांग्लादेशी नोट और मोबाइल फोन समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है। इसके अलावा चार करोड़ के सोने के साथ एक तस्कर को भी भारत-बांग्लादेश की सीमा से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर सोने के बिस्किट एक ट्रक में छिपाकर भारत ला रहा था।