नई दिल्लीPublished: Nov 02, 2023 05:44:28 pm
Anand Mani Tripathi
सीमा सुरक्षा बल ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बेनापोल-पेट्रापोल सीमा पर बांग्लादेश के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ट्रक को रोककर 4 करोड़ रुपए के तस्करी के सोने के बिस्कुट जब्त किए।
सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ ने गुरुवार को भारत-बांग्लादेश सीमा पर चार करोड़ का सोना जब्त किया है। यह सोना तस्करी करके पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में लाया जा रहा था। इस दौरान बीएसएफ की जांच में चार करोड़ रुपए का सोना बरामद किया गया। बीएसएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए सोने की खेप सहित ट्रक चालक को सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया है। ट्रक चालक की पहचान सूरज मोग के रूप में हुई है और वह बनगांव उपमंडल के तहत जयपुर इलाके का निवासी है। इसके पास सात किलोग्राम के 60 सोने के बिस्किट बरामद किए गए।