नई दिल्लीPublished: Aug 26, 2023 10:31:06 am
Anand Mani Tripathi
Gold Smuggling :सीमा सुरक्षा बल यानी BSF ने एक सोना तस्कर को हिरासत में लिया है।
Gold Smuggling:सीमा सुरक्षा बल यानी BSF ने एक सोना तस्कर को हिरासत में लिया है। यह बांग्लोदश की तरफ से भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था कि इस दौरान बल के जवानों की नजर इस तस्कर पर पड़ी और इस तुरंत हिरासत में ले लिया गया। जब इसकी जांच की गई तो इसके पास से 10 सोने की बिस्किट बरामद की गई।