script

BSF-STF ने दिया बड़े जॉइंट ऑपरेशन को अंजाम, अंतरराष्ट्रीय सीमा से 25 करोड़ कीमत की हेरोइन बरामद

locationअशोकनगरPublished: May 17, 2017 09:22:00 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

सीमा सुरक्षा बल और एसटीएफ के जवानों ने फिरोजपुर सेक्टर की अग्रिम सुरक्षा चौकी डीटीमल के क्षेत्र से मंगलवार को पांच किलो हेरोइन बरामद की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 25 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

पंजाब में सीमा सुरक्षा बल और एसटीएफ के जवानों ने फिरोजपुर सेक्टर की अग्रिम सुरक्षा चौकी डीटीमल के क्षेत्र से मंगलवार को पांच किलो हेरोइन बरामद की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 25 करोड़ रुपए बताई जा रही है। 
बीएसएफ के महानिरीक्षक आर एस कटारिया ने बताया कि सीमा पार से हेरोइन की तस्करी रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि बीएसएफ तथा पंजाब पुलिस के एसटीएफ के जवानों ने मंगलवार को संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। 
इस दौरान जवानों को प्लास्टिक के बैग में बंद पांच पैकेट हेरोइन बरामद हुई जिसे एक पेड़ के नीचे जमीन में दबाकर रखा गया था। 

कटारिया ने बताया कि इस वर्ष अब तक कुल 76 किलो 676 ग्राम हेरोइन तथा 1525 ग्राम अफीम बरामद की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त पांच हथियार, पांच मैगजीन और 43 कारतूस बरामद किए गए है। 
सुरक्षा बल ने अब तक 13 भारतीय, पांच पाकिस्तानी और दो बंगलादेशी घुसपैठिये को पकड़ा है जबकि तीन पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया है। 

ट्रेंडिंग वीडियो