scriptसाल-दर-साल बजट में ऐसे बदलीं 'निर्मला ताई' की साड़ी, इस बार की लाल सुर्ख साड़ी की खासियतें कर देंगी हैरान |Budget 2023: A look at FM Nirmala Sitharaman's Sarees From Budget Sessions | Patrika News
राष्ट्रीय

साल-दर-साल बजट में ऐसे बदलीं 'निर्मला ताई' की साड़ी, इस बार की लाल सुर्ख साड़ी की खासियतें कर देंगी हैरान

6 Photos
Published: February 01, 2023 03:08:41 pm
1/6


Nirmala Sitharaman's Sarees From Budget Sessions: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में देश का बजट पेश किया। बजट में इनकम टैक्स में छूट, रेलवे के लिए ऐतिहासिक घोषणा, महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना, MSME (छोटे कारोबारियों) को ब्याज पर 1 फीसदी की छूट, पीएम आवास योजन के लिए 79 हजार करोड़ का फंड, कर्नाटक में सूखे के लिए 5300 करोड़ का फंड, रेलवे में 75000 नई भर्तियां जैसी कई बड़ी घोषणाएं की गई। इन घोषणाओं के साथ-साथ वित्त मंत्री निर्मला ताई की साड़ी ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। साड़ियों की शौकीन निर्मला ताई ने इस बार सुर्ख लाल रंग की साड़ी में बजट पेश किया। वित्त मंत्री के नाते यह निर्मला सीतारमण का पांचवां बजट था। हर साल निर्मला ने एक से बढ़कर एक साड़ी में बजट पेश किया है। यहां देखिए, निर्मला सीतारमण की अभी तक बजट की साड़ियां।

अगली गैलरी
Tourism Day: प्रकृति से है प्यार तो घूम आईए भारत की ये 5 अननोन ट्रेवल डेस्टिनेशन, विदेश जाना भूल जाएंगे आप
next
loader
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.