बजट 2019: गुलाबी मंगलगिरी की साड़ी में दिखीं थी निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने पहला बजट साल 2019 में पेश किया था। तब भी वो साड़ी में ही नजर आई थीं। उस साल निर्मला ताई ने गुलाबी मंगलगिरी सिल्क साड़ी पहना था। इस साड़ी पर गोल्डन कलर का बॉर्डर था। बताते चले कि भारतीय परंपरागत परिधान में साड़ी का खास महत्व है। शादी, पूजा या अन्य खास मौके पर घर की महिलाएं साड़ी में नजर आती हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की हैंडलूम साड़ियों के प्रति गहरा लगाव है। जिसे वो अक्सर पहना करती है।
यह भी पढ़ें - बजट में नया टैक्स स्लैब, अब 7 लाख तक की कमाई पर नहीं लगेगा टैक्स