scriptBudget 2023: Big Announcement for Railway by FM nirmala sitharaman | Budget 2023: रेलवे के लिए अब तक का सबसे बड़ा आवंटन, नई लाइन बिछाने पर रहेगा खास जोर | Patrika News

Budget 2023: रेलवे के लिए अब तक का सबसे बड़ा आवंटन, नई लाइन बिछाने पर रहेगा खास जोर

locationनई दिल्लीPublished: Feb 01, 2023 12:12:07 pm

Submitted by:

Prabhanhu Ranjan

Budget 2023 Big Announcement for Railway: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस समय संसद में बजट भाषण पेश कर रही हैं। बजट में मुफ्त अनाज योजना को बढ़ाए जाने और कृषि क्षेत्र में कई बड़े ऐलान के बाद वित्त मंत्री ने रेलवे को लेकर बड़ी घोषणा की है। रेलवे को लेकर वित्त मंत्री के ऐलान से संसद में मेजें बज उठीं।

10.jpg
Budget 2023: Big Announcement for Railway by FM nirmala sitharaman

Budget 2023 Big Announcement for Railway: वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए देश का बजट आज संसद में पेश हो रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस समय बजट भाषण दे रही हैं। वित्त मंत्री बजट में कई नई घोषणाएं कर रही हैं। थोड़ी देर पहले उन्होंने रेलवे को लेकर बजट में ऐतिहासिक ऐलान किया। वित्त मंत्री ने कहा कि रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं, जो रेलवे के लिए अब तक का सबसे ज्यादा बजट आवंटन है। ये साल 2014 में दिए गए बजटीय आवंटन से 9 गुना ज्यादा है। वित्त मंत्री ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर और इन्वेस्टमेंट हमारी प्राथमिकता है। सरकार ने 33 प्रतिशत कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ाया है। इसे बढ़ाया गया है ताकि देश के विकास को और तेज किया जा सके। इससे रोजगार में मदद मिलेगी। रेलवे के क्षेत्र में विकास और तेज होगी। नए ट्रैक बिछाए जाएंगे, निजी क्षेत्र की भागीदारी भी बढ़ाई जाएगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.