नई दिल्लीPublished: Feb 01, 2023 08:12:50 am
Shaitan Prajapat
Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से आज देश का आम बजट पेश किया जाएगा। इस बार के बजट में सरकार के सामने महंगाई को नियंत्रित करने की सबसे बड़ी चुनौती है। इस बजट से आम आदमी से लेकर खास तक काफी उम्मीदें हैं। उम्मीद की जा रही है कि नौकरी क्लॉस की आयकर पर सालों पुरानी मांग पूरी हो सकती है।
Budget 2023: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज वर्ष 2023-24 का बजट पेश करने जा रही है। इस बजट से उद्योगपतियों के साथ-साथ आम लोगों को नरेंद्र मोदी सरकार से काफी उम्मीदें हैं। बजट से पहले उद्योग संगठनों एवं हित समूहों के साथ चर्चा के दौरान उठी मांगों में आयकर स्लैब में बदलाव की मांग प्रमुख रही है। माना जा रहा है कि इससे मध्य वर्ग को राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं गरीबों पर सार्वजनिक व्यय बढ़ाने के साथ घरेलू विनिर्माण को प्रोत्साहन देने के उपायों की घोषणा भी की जा सकती है।