scriptBudget Session: PM Modi Adress Media after President's Speech says India First | Budget 2023: BJP की सरकार का एक ही मकसद 'इंडिया फर्स्ट', बजट से लोगों की उम्मीदें पूरी होंगीः PM मोदी | Patrika News

Budget 2023: BJP की सरकार का एक ही मकसद 'इंडिया फर्स्ट', बजट से लोगों की उम्मीदें पूरी होंगीः PM मोदी

locationनई दिल्लीPublished: Jan 31, 2023 11:05:31 am

Submitted by:

Prabhanhu Ranjan

Budget 2023: संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। 31 जनवरी मंगलवार सुबह 11 बजे से बजट सत्र शुरू हुआ। बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से हुई। बजट सत्र के लिए पीएम मोदी संसद पहुंच चुके हैं। जहां पीएम मोदी ने मीडिया से बात की।

pm_modi_budget_2023_1.jpg
Budget Session: PM Modi Adress Media after President's Speech says India First

Budget Session 2023: संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुमू के अभिभाषण के साथ बजट सत्र 2023 शुरू हुआ। राष्ट्रपति के अभिभाषण से पहले संसद भवन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज बजट सत्र का प्रारम्भ हो रहा है और प्रारम्भ में ही अर्थ जगत में सकारात्मक संकेत लेकर आ रही है। आज का दिन महत्तवपूर्ण अवसर है। राष्ट्रपति का अभिभाषण आज के दिन नारी सम्मान का भी अवसर है। पीएम मोदी ने कहा कि आज राष्ट्रपति जी संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करने जा रही हैं। ये नारी सम्मान का भी अवसर है और दूर-सुदूर जंगलों में जीवन बसर करने वाली हमारी महान आदिवासी परंपरा के सम्मान का भी अवसर है। पीएम मोदी ने कहा बीजेपी की सरकार का एक मकसद है- इंडिया फर्स्ट। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि बजट से सभी लोगों की उम्मीदों पूरी होंगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.