नई दिल्लीPublished: Aug 14, 2023 06:06:35 pm
Paritosh Shahi
Dwarka Expressway Cost CAG Report: दिल्ली को गुरूग्राम से जोड़ने वाले द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण में आए खर्च को लेकर भारत के नियंत्रक और महालेखापरीक्षक (CAG) ने बड़ा खुलासा किया है। इसके बाद से विपक्ष हमलावर है। आइये जानते हैं पूरा विवाद क्या है...
Dwarka Expressway Cost CAG Report: दिल्ली को गुरुग्राम से जोड़ने वाले द्वारका एक्सप्रेसवे को लेकर भारत के नियंत्रक और महालेखापरीक्षक (CAG) की एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कैबिनेट द्वारा इस एक्सप्रेसवे के लिए 18 करोड़ 20 लाख प्रति किमी. का बजट पास हुआ था, लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) ने इसका बजट करीब 251 करोड़ प्रति किमी के हिसाब से पास किया। कैबिनेट द्वारा पास हुए बजट और NHAI द्वारा पास हुए बजट में अंतर करीब 14 गुना का है। अब इसी को लेकर सवाल होने शुरू हो गए हैं।