नई दिल्लीPublished: Sep 29, 2023 10:33:42 am
Shaitan Prajapat
Canadian Prime Minister Justin Trudeau : कनाडा स्थित नेशनल पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार की संलिप्तता के विश्वसनीय आरोपों के बावजूद, कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पुष्टि की है कि कनाडा भारत के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए समर्पित है।
Khalistani terrorist Hardeep Singh Nijjar : कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाने के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते नाजुक दौर में पहुंच गए है। भारत के कड़े रुख के बाद अब कनाडा के तेवर नरम पड़ गए है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टुड्रो ने भारत को उभरती हुई ताकत बताते हुए कहा कि हम उनसे अच्छे रिश्ते चाहते है। बता दें कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या भारत पर आरोप लगाने के बाद कनाडा को दूसरे देशों ने भी खूब खरीखोटी सुनाई। इस मामले को लेकर कनाडा अकेला पड़ गया था। भारत के सख्त रुख के जस्टिन टुड्रो को झुकना पड़ा। यदि कनाडा अपने तेवर नरम नहीं करता है कि तो उसको काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।