नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) की पूर्व CEO चित्रा रामकृष्ण के खिलाफ शिकंजा कसता ही चला जा रहा है। सीबीआई ने चित्रा रामकृष्ण, आनंद सुब्रमण्यम और रवि नारायण (NSE के पूर्व प्रबंध निदेशक) के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। यह कार्रवाई 2018 में दर्ज हुई शिकायत के आधार पर हो रही है।
दुनिया की 17वीं सबसे ताकतवर महिला, जिनसे मिलते थे 'भगवान', कौन हैं ये चित्रा, जानिए इनकी कहानी
दरअसल सेबी के आदेश के मुताबिक सामने आए हालिया फैक्ट के आधार पर 2018 में दर्ज हुई FIR के विस्तार के तहत ये कार्रवाई की जा रही है।’
बता दें कि चित्रा रामकृष्ण NSE के समूह ऑपरेटिंग अधिकारी और प्रबंध निदेशक के सलाहकार के रूप में आनंद सुब्रमण्यम की नियुक्ति को लेकर भी अनियमितताओं के आरोपों का सामना कर रही हैं।
ये है मामला
चित्रा रामकृष्ण 2013 और 2016 के बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की प्रबंध निदेशक और CEO थीं। CBI की जांच एक अन्य घोटाले से संबंधित है, जो रामकृष्ण के कार्यकाल के दौरान सामने आया था। ये आरोप लगाया गया था कि कुछ व्यापारियों को NSE की को-लोकेशन फैसिलिटी के लिए तरजीही पहुंच मिली।
ये भी लगा आरोप
यह भी आरोप लगाया गया था कि एक्सचेंज डेटा तक पहुंचने के लिए कुछ व्यापारियों के पास कई आईपी एड्रेस थे। इन्हीं आरोपों कोलेकर अब सीबीआई इस मामले में जांच कर रही है, जबकि आयकर विभाग भी अनियमितताओं को लेकर छापेमारी कर रहा है।