सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की छापेमारी लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा देवी के गोपालगंज, पटना, दिल्ली सहित कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। इस दौरान CBI ने किसी के भी आने जाने पर रोक लगा दी है। इस समय लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव लंदन गए हुए हैं। इस बीच आज अचानक से हो रही इस छापेमारी को लेकर राजद समर्थक बीजेपी सरकार पर आरोप लगा रही है।
तोते हैं!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 20, 2022
तोतों का क्या!
वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने सीबीआई की छापेमारी पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि तोते हैं, तोतों का क्या। मात्र पांच शब्दों की इस ट्वीट के जरिए राजद ने पूरे सिस्टम को लपेट दिया है। बताते चले कि सीबीआई, ईडी सहित अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों पर अक्सर यह आरोप लगता है कि ये एजेंसी सरकार के दवाब में काम करती है। विपक्षी दल इसी कारण से इन एजेंसियों को तोता कहकर उपेक्षा की जाती है।
यह भी पढ़ेंः
लालू यादव पर फिर शिकंजा, सीबीआई ने राजद सुप्रीमो से जुड़े 17 ठिकानों पर मारा छापा
Patna, Bihar | RJD leaders and workers protest against ongoing CBI raids at multiple locations of party chief Lalu Yadav
— ANI (@ANI) May 20, 2022
CBI is conducting raids in connection with a fresh case relating to the alleged 'land for railway job scam' pic.twitter.com/QNWjNZTpdU
वहीं दूसरी ओर सीबीआई की छापेमारी को लेकर पटना में राजद कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। सीबीआई छापेमारी की जैसे ही राजद कार्यकर्ताओं को खबर लगी कार्यकर्ता एकजुट होकर पटना के अलग-अलग हिस्सों में नारेबाजी करना शुरू कर चुके हैं। दूसरी ओर कई लोग राजद सुप्रीमो पर हो रही छापेमारी को सही भी ठहरा रहे हैं। राजद की प्रतिक्रिया वाली ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कई लोगों ने कहा कि इस कार्रवाई को सही बताया। राज सिंह नामक एक यूजर ने लिखा कि राजद तो खुद चिड़ियाघर है, बिना पढ़े मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री डॉक्टर। अदिति सिंह नामक एक यूजर ने लिखा कि तेजस्वी की गैरमौजूदगी में जो ये छापा पर रहा है, यह बीजेपी की सोची-समझी साजिश है।