scriptCBSE Result 2024 में कैसे सरकारी स्कूल से पिछड़ गए प्राइवेट स्कूल, किस रीजन में रहे सबसे अधिक टॉपर | CBSE 10th 12th Result 2024 private schools lagged behind government schools know which region had most toppers | Patrika News
राष्ट्रीय

CBSE Result 2024 में कैसे सरकारी स्कूल से पिछड़ गए प्राइवेट स्कूल, किस रीजन में रहे सबसे अधिक टॉपर

CBSE 10th – 12th Result 2024: पिछले साल के मुकाबले ज्यादा हुए पास, सरकारी स्कूलों ने प्राइवेट से मारी बाजी, सीबीएसई के परिणाम : 12वीं में 87.98% और 10वीं में 93.6% सफल, त्रिवेंद्रम रीजन अव्वल, पिछले साल के मुकाबले ज्यादा हुए पास, सरकारी स्कूलों ने प्राइवेट से मारी बाजी

नई दिल्लीMay 14, 2024 / 08:10 am

Anish Shekhar

CBSE 10th – 12th Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया। इस बार 12वीं में 87.98 फीसदी विद्यार्थी पास हुए, जो पिछले साल से 0.65 फीसदी ज्यादा हैं। इसी तरह 10वीं का परिणाम 93.6 फीसदी रहा, जो 2023 के मुकाबले 0.48 फीसदी ज्यादा है। दोनों कक्षाओं में केंद्रीय तिब्बती स्कूल प्रशासन (सीटीएसए), जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) और केंद्रीय विद्यालय (केवी) समेत अन्य सरकारी स्कूलों का परिणाम प्राइवेट स्कूलों के मुकाबले काफी बेहतर रहा। 12वीं में केंद्रीय तिब्बती स्कूल प्रशासन (सीटीएसए) 99.23 फीसदी, जबकि 10वीं में जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) और केंद्रीय विद्यालय (केवी) 99.09 फीसदी परिणाम के साथ संयुक्त रूप से अव्वल रहे।
दोनों कक्षाओं के परिणाम में लडक़ों के मुकाबले लड़कियां आगे रहीं। 12वीं में 91.52 फीसदी लड़कियों ने सफलता हासिल की, जबकि 85.12 फीसदी लडक़े पास हुए। लड़कियों का पास प्रतिशत लडक़ों से 6.4 फीसदी ज्यादा रहा। 10वीं में 92.71 लडक़ों के मुकाबले 94.75 लड़कियां पास हुईं। यहां लड़कियों का पास प्रतिशत 2.04 फीसदी ज्यादा है।

टॉप पर त्रिवेंद्रम रीजन

दोनों कक्षाओं के परिणाम में सबसे अच्छा प्रदर्शन त्रिवेंद्रम रीजन का रहा। वहां के 99.91 फीसदी विद्यार्थी 12वीं में, जबकि 99.75 फीसदी 10वीं में पास हुए। सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा के लिए 16,33,730 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 16,21,224 ने परीक्षा दी और 14,26,420 पास हुए। पिछले साल पास प्रतिशत 87.33 रहा था। इसी तरह 10वीं में 3,18,156 रजिस्ट्रेशन में से 3,16,535 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 2,98,649 पास हुए। पिछले साल 93.12 फीसदी पास हुए थे। सीबीएसई ने पहले कहा था कि 10वीं, 12वीं का परिणाम 20 मई के बाद जारी किया जाएगा, लेकिन उसने इससे पहले परिणाम घोषित कर चौंका दिया। पिछले साल सीबीएसई की 10वीं, 12वीं के नतीजे 12 मई को घोषित किए गए थे।

95 और 90 फीसदी वालों का जलवा…

इस बार 12वीं में सबसे ज्यादा 24,000 विद्यार्थियों ने 95 फीसदी, जबकि 1,16,145 ने 90 फीसदी अंक हासिल किए। इसी तरह 10वीं में 47,983 विद्यार्थियों ने 95 फीसदी और 2,12,384 ने 90 फीसदी अंक हासिल किए। सीबीएसई ने कुछ साल से टॉपर की सूची जारी करना बंद कर दिया है। उच्चतम अंक वाले 0.1त्न विद्यार्थियों को योग्यता प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।07:57 AM

Hindi News/ National News / CBSE Result 2024 में कैसे सरकारी स्कूल से पिछड़ गए प्राइवेट स्कूल, किस रीजन में रहे सबसे अधिक टॉपर

ट्रेंडिंग वीडियो