scriptGovt. gives exemption from custom duty on drugs and food for treatment | भारत सरकार का ऐतिहासिक फैसला, दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए दवाईयों के इम्पोर्ट पर नहीं लगेगी कस्टम ड्यूटी | Patrika News

भारत सरकार का ऐतिहासिक फैसला, दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए दवाईयों के इम्पोर्ट पर नहीं लगेगी कस्टम ड्यूटी

locationनई दिल्लीPublished: Mar 30, 2023 11:47:35 am

Submitted by:

Tanay Mishra

Central Government's Order: हेल्थकेयर के लिए आज भारत सरकार ने बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया है। दुर्लभ बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाईयों के इम्पोर्ट पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी पर अब पूरी छूट दी जाएगी।

drug_and_food_for_special_medical_purposes_1.jpg

भारत सरकार (Indian Government) ने आज एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया है। देश में हेल्थकेयर को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने यह फैसला लिया है। सरकार ने स्पेशल मेडिकल उद्देश्य के तहत पर्सनल इस्तेमाल के लिए दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए बाहर से इम्पोर्ट की जाने वाली दवाईयों (ड्रग, फ़ूड, इंजेक्शन) पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी पर पूरी तरह से छूट देने का फैसला लिया है। इसमें दुर्लभ बीमारियों के लिए बनाई गई नेशनल पॉलिसी 2021 (National Policy For Rare Diseases 2021) के तहत आने वाली सभी दुर्लभ बीमारियाँ शामिल हैं। सरकार ने इस फैसले के लिए एक जनरल नॉटिफिकेशन भी जारी किया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.