scriptCentre blocks 138 betting and 94 loan apps linked to China | चीन पर सरकार की डिटिजल स्ट्राइक, 139 सट्टेबाजी और 94 चीनी लोन ऐप को किया बैन | Patrika News

चीन पर सरकार की डिटिजल स्ट्राइक, 139 सट्टेबाजी और 94 चीनी लोन ऐप को किया बैन

locationनई दिल्लीPublished: Feb 05, 2023 04:08:49 pm

चीन पर केंद्र की मोदी सरकार ने डिटिजल स्ट्राइक करते हुए 137 सट्टेबाजी ऐप और 94 लोन ऐप को बैन कर दिया है। इससे पहले पिछले साल इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भारत की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले 54 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था।

centre-blocks-138-betting-and-94-loan-apps-linked-to-china_1.png
Centre blocks 138 betting and 94 loan apps linked to China

भारत सरकार ने एक बार फिर चीनी ऐप्स पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 138 से अधिक सट्टेबाजी और 94 लोन वाले ऐप पर बैन लगा दिया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिशों के आधार पर यह कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार के पास इन ऐप्स के खिलाफ तेलंगाना, ओडिसा और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से शिकायते मिल रही थी, जो सट्टेबाजी को बढ़ावा देते थे और लोन दिलाने के नाम पर ज्यादा पैसा बसूलने के जाल में फंसा लेते थे। लोग एक बार इन ऐप्स के चंगुल में फंस जाते थे तो उससे निकलना काफी मुश्किल होता जा रहा था।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.