scriptCentre's report: Excellent level of school education in 26 districts o | केंद्र की रिपोर्टः राजस्थान के 26 जिलों में स्कूली शिक्षा का स्तर अति उत्तम | Patrika News

केंद्र की रिपोर्टः राजस्थान के 26 जिलों में स्कूली शिक्षा का स्तर अति उत्तम

locationनई दिल्लीPublished: Jul 11, 2023 05:04:24 pm

Submitted by:

Navneet Mishra

- शिक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट में मध्य प्रदेश के 5 जिले उत्तम और छत्तीसगढ़ के एक जिले को अति उत्तम श्रेणी में स्थान
सीखने की क्षमता में राजस्थान और पंजाब ने मारी बाजी

school_2.jpg

नई दिल्ली। शिक्षा मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट में राजस्थान ने स्कूली शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। जिलों के प्रदर्शन पर आधारित सूचकांक(पीजीआइ-डी) पर जारी संयुक्त रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के 26 जिलों ने अति-उत्तम श्रेणी में जगह बनाई है, जबकि मध्य प्रदेश के 5 जिले उत्तम और छत्तीसगढ़ के सिर्फ एक जिले को अति उत्तम वर्ग में स्थान मिला है। लर्निंग आउटकम में राजस्थान और पंजाब ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.