script

कोरोना से मौत की संख्या कम बताने वाली खबरें हैं भ्रामक- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

Published: Jan 15, 2022 09:36:38 am

Submitted by:

Mahima Pandey

कोरोना महामारी के पहले और दूसरे वेव के दौरान हुई मौतों को लेकर मीडिया द्वारा ये दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने आकंडे कम दिखाए हैं। इन रिपोर्ट्स को केंद्र सरकार ने भ्रामक और गलत बताया है। केंद्र ने कहा है कि मीडिया की खबरें तथ्यहीन हैं।

covid_death.jpg

COVID Death

देश में COVID महमारी के कारण अब तक लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई है। पहली और दूसरी वेव में मौत से जुड़े आंकड़ों को लेकर मीडिया में अक्सर ये खबरें देखने या सुनने को मिली हैं कि केंद्र सरकार ने वास्तविक आँकड़े जनता के समक्ष नहीं रखे हैं। मीडिया के इन दावों का अब केंद्र सरकार ने खंडन किया है और इसे तथ्यहीन बताया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन दावों को पूरी तरह से गलत और भ्रामक बताया है। केंद्र सरकार ने इसे लेकर एक प्रेस रिलीज भी जारी किया है जिसमें विस्तार से अपनी बात को समझाया है।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मीडिया रिपोर्ट्स जो ये दावा कर रही हैं कि कोरोना से हुए मौत के आंकड़ों को छुपाय गया है तो ये तथ्यहीन और भ्रामक है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे कहा कि “भारत में ग्राम पंचायत और राज्य स्तरों पर कानून के अनुसार काम किया जाता है और यहाँ जन्म और मृत्यु रिपोर्टिंग की एक मजबूत प्रणाली है।”

स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर भी जानकारी दी कि “बड़ी संख्या में स्वतंत्र रूप से राज्यों ने नियमित रूप से अपने यहाँ मृत्यु संख्या को रिपोर्ट किया है और उसे केन्द्रीय रूप से संकलित किया है। राज्यों द्वारा अलग-अलग समय परदिए जा रहे कोविड-19 मृत्यु दर के बैकलॉग का नियमित आधार पर भारत सरकार के आंकड़ों में मिलान किया जा रहा है।”

यह भी पढ़ें: उदयपुर में कोरोना का विस्फोट, एक की मौत

https://twitter.com/hashtag/Unite2FightCorona?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

पारदर्शी तरीके से आंकड़ों की सूचना दी गई

स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस रिलीज में कहा है कि “बड़ी संख्या में राज्यों ने नियमित रूप से मृत्यु संख्या का मिलान किया है और व्यापक रूप से पारदर्शी तरीके से सभी मौतों की सूचना दी है। इसलिए, यह दिखाना कि मौतों को कम रिपोर्ट किया गया तो ये बिना किसी आधार और बिना किसी औचित्य के है।

सरकार ने कहा कि ‘ये स्पष्ट किया जाता है कि सभी राज्यों के बीच COVID केस लोड और लिंक्ड मृत्यु दर में अत्यधिक अंतर है किसी भी धारणा को बनाना और सभी राज्यों के आंकड़ों को एक नजर से देखना या मापना आंकड़ों को जानबूझकर गलत दिशा में ले जाएगा।’

भारत में मौत के आंकड़ों को सही तरीके से पेश करना इसलिए भी आवश्यक हो जाता है क्योंकि पीड़ित मुआवजे का हकदार है। ऐसे में कम आंकड़ों की संभावना कम है।

मीडिया रिपोर्ट्स में क्या दावे किए गए?

बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जाता रहा है कि जानबूझकर कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों को सरकार कम करके पेश कर रही है। पहली और दूसरी वेव में सरकार द्वारा पेश किए गए आँकड़े वास्तविक आंकड़ों से अलग होने के दावे किए जाते हैं। हालांकि, सरकार ने अब इन सभी दावों का खंडन किया है और इसे निराधार बताया है।

यह भी पढ़ें : कोरोना से एक मौत, नए 3000 के करीब,1012 स्वस्थ हुए

ट्रेंडिंग वीडियो