scriptchina releases new edition of standard map showing its territorial claims on arunachal pradesh | अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा ड्रैगन, G-20 समिट से पहले अरुणाचल से ताइवान तक को बताया अपना हिस्सा | Patrika News

अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा ड्रैगन, G-20 समिट से पहले अरुणाचल से ताइवान तक को बताया अपना हिस्सा

locationनई दिल्लीPublished: Aug 29, 2023 09:59:35 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

भारत में अगले महीने होने जा रहे जी20 समिट से पहले चीन ने अपना ऑफिशियल मैप जारी कर विवाद शुरू कर दिया है। इस मैप में चीन ने अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चिन क्षेत्र, ताइवान और विवादित दक्षिण चीन सागर पर उसके दावों सहित विवादित क्षेत्रों को शामिल किया है।

,
,

भारत को पड़ोसी देश गुस्ताख चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रही है। वो बार-बार ऐसी हरकतें कर रहा है जिससे दोनों देशों के बीच नफरत की दीवार और मजबूत हो जाए। भारत को चीन अपना सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी मानता है, वो बार-बार ऐसी हरकतें कर रहा है जिससे भारत किसी तरह की गलती करे और फिर चीन वैश्विक स्तर पर इसका फायदा उठा सके। दिल्ली में होने जा रही G-20 समिट से पहले चीन ने आधिकारिक तौर पर अपने ‘मानक मानचित्र’ के 2023 एडिशन (China New Map) को जारी किया। इसमें अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चिन इलाके, ताइवान और विवादित दक्षिण चीन सागर को कम्युनिस्ट देश का हिस्सा बताया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.