G20 FMs meet : चीन के विदेश मंत्री कल भारत आएंगे, जी20 बैठक में लेंगे हिस्सा
नई दिल्लीPublished: Mar 01, 2023 08:08:53 am
G20 Foreign Ministers meeting में शामिल होने के लिए चीन के विदेश मंत्री किन गैंग 2 मार्च को भारत आएंगे। Qin Gang की भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मिलने की उम्मीद है।


चीन के विदेश मंत्री Qin Gang 2 मार्च को भारत आएंगे, जी20 बैठक में लेंगे हिस्सा
चीनी विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि, चीन के विदेश मंत्री किन गैंग दिल्ली में जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए इस सप्ताह के अंत में भारत आएंगे। चीन के विदेश मंत्री किन गैंग के भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से जी20 बैठक के इतर मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार, जहां वह सीमा मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं और मामले को हल करने के लिए राजनयिक और सैन्य स्तरों पर वार्ता के परिणामों की समीक्षा कर सकते हैं। चीनी विदेश मंत्री की नई दिल्ली यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब दोनों देश लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सीमा विवाद को सुलझाने के प्रयास कर रही है दूसरी तरफ चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा घुसपैठ के प्रयास जारी हैं। चीनी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को संक्षिप्त बयान में कहा, भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर के निमंत्रण पर, चीनी विदेश मंत्री किन गैंग 2 मार्च को नई दिल्ली, भारत में जी20 विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।