राष्ट्रीय

तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी की तलाश में सीआईडी, यौन उत्पीड़न में गिरफ्तारी से बचने के लिए हुए लापता

Tamilnadu Police : तमिलनाडु पुलिस की अपराध शाखा-सीआईडी ने राज्‍य के लापता पूर्व डीजीपी राजेश दास का पता लगाने के लिए विशेष टीम का गठन किया है।

Mar 10, 2024 / 08:11 am

Anand Mani Tripathi

 

Tamil nadu Ex DGP : तमिलनाडु पुलिस की अपराध शाखा-सीआईडी ने राज्‍य के लापता पूर्व डीजीपी राजेश दास का पता लगाने के लिए विशेष टीम का गठन किया है। दास को विल्लुपुरम जिला न्यायालय ने एक महिला पुलिस अधिकारी के यौन उत्पीड़न से संबंधित मामले में दोषी ठहराया था और तीन साल की सजा सुनाई थी। जिला न्यायालय ने पुलिस को एक विशेष टीम गठित कर राजेश दास को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था। पूर्व डीजीपी पिछले एक महीने से गिरफ्तारी से बच रहे हैं और पहले दिए गए पते पर वह उपलब्‍ध नहीं हो रहे हैं।

16 जून, 2023 को उन्हें पुलिस अधीक्षक रैंक की एक महिला पुलिस अधिकारी के उत्पीड़न से संबंधित मामले में विल्लुपुरम के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनाई थी। दास ने विल्लुपुरम जिला न्यायालय और उसके बाद मद्रास उच्च न्यायालय का रुख किया था और कहा था कि उन्हें निष्पक्ष सुनवाई की उम्‍मीद नहीं है। मद्रास उच्च न्यायालय ने इस साल 9 जनवरी को उनकी अपील खारिज कर दी। इसके बाद उन्‍होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया लेकिन उसने भी दास द्वारा दायर विशेष अनुमति याचिका खारिज कर दी।

Home / National News / तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी की तलाश में सीआईडी, यौन उत्पीड़न में गिरफ्तारी से बचने के लिए हुए लापता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.