scriptcji chandrachud announces sc of india to come under national judicial data grid know details | Supreme Court: एक क्लिक में मिलेगी केस से जुड़ी हर जानकारी, जानिए क्या है डेटा ग्रिड प्लेटफॉर्म, जिससे जुड़ेगा SC | Patrika News

Supreme Court: एक क्लिक में मिलेगी केस से जुड़ी हर जानकारी, जानिए क्या है डेटा ग्रिड प्लेटफॉर्म, जिससे जुड़ेगा SC

locationनई दिल्लीPublished: Sep 14, 2023 02:51:52 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

CJI DY Chandrachud Launches NJDG: सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को राष्ट्रीय न्यायिक डाटा ग्रिड (National Judicial Data Grid) का उद्घाटन क‍िया। इसके लॉन्च होने से लंबित मामलों की पहचान, प्रबंधन और कम करने के लिए एक निगरानी उपकरण के रूप में काम करेगा।

Supreme Court
Supreme Court

CJI DY Chandrachud Launches NJDG: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने घोषणा की है कि SC राष्ट्रीय न्यायिक डाटा ग्रिड प्लेटफॉर्म (National Judicial Data Grid) के तहत आ गया है। इससे लंबित मामलों की ट्रैकिंग की सुविधा मिलेगी। चीफ जस्टिस का कहना है कि इसके लॉन्च होने से केस में पारदर्शिता और जवाबदेही आएगी। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ बोले- "यह एक ऐतिहासिक दिन है। यह एक अनूठा प्लेटफॉर्म है जिसे एनआईसी और सुप्रीम कोर्ट की इनहाउस टीम की ओर से विकसित किया गया है। अब, एक बटन के क्लिक पर, आप मामलों की लंबित संख्या, वर्ष-वार, पंजीकृत और अपंजीकृत मामलों की कुल लंबित अवधि, कोराम-वार तय किए गए मामलों की संख्या रियलटाइम जानकारी देख सकते हैं।"

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.