पीएम मोदी से बोले सीएम भूपेश बघेल- छत्तीसगढ़ आएं और लें आनंद..!!
नई दिल्लीPublished: Mar 11, 2023 10:42:05 am
किस बात का पीएम मोदी को दिया बघेल ने न्योता?
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कौन सी सलाह को अमल में लाया!!
नई दिल्ली। अनुराग मिश्रा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश की राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान उन्हें छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया। पीएम मोदी के मिलेट कैफे की सलाह को बघेल ने राज्य में लागू किया। भूपेश बघेल ने नरेंद्र मोदी को बताया कि कैसे प्रधानमंत्री की सलाह को राज्य में अमल पर लाया गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पिछली मुलाक़ात में मिलेट मिशन पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने रायपुर में मिलेट कैफे शुरू किए जाने का सुझाव दिया था। उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि इस पर अमल करते हुये रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों में मिलेट कैफे की शुरुआत की गयी है।