यह भी पढ़ेंः हरियाणा में तीन साल से नहीं निकली सेना की बहाली, उम्र खत्म होते देख खुदकुशी कर रहे युवा
मुख्यमंत्री 1 मई, 2022 को करेंगे ‘अमृत सरोवर मिशन’ का शुभारंभ pic.twitter.com/mEPyp2DUIq
— CMO Haryana (@cmohry) April 30, 2022
अमृत सरोवर के तहत हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के 75 तालाबों को विकसित किया जाएगा. इसके तहत तालाबों में शुद्ध पानी एकत्रित करने, पशुओं के लिए घाट बनाने, तालाब के चारों तरफ पेड़-पौधे लगाने, सैर करने के लिए तालाबों के किनारे रास्ता आदि की निर्माण किया जाएगा. इस कार्य को 15 अगस्त 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
यह भी पढ़ेंः गर्मी से राहत दिलाने हरियाणा में भैंसों के लिए बनाया गया स्विमिंग पूल
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि महेंद्रगढ़ में नारनौल खंड के गांव मंडलाना में स्कूल के पीछे तालाब पर, निजामपुर के घाटासेर में हब की तरफ बने तालाब पर, कनीना के धनौंदा में स्टेडियम के पास तालाब पर तथा सतनाली में गौशाला के नजदीक नए तालाब पर अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित होंगे. तालाबों को नहरी पानी से भरने के लिए पाइप लाइन के जरिए जोड़ा जाएगा. उल्लेखनीय हो कि इस तरह की योजना बिहार में पहले से जल जीवन हरियाली के तहत चल रही है.