scriptCM Nitish Kumar apologized in the assembly for his controversial statement on women | सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में मांगी माफी, महिलाओं पर दिया था ये विवादित बयान | Patrika News

सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में मांगी माफी, महिलाओं पर दिया था ये विवादित बयान

locationनई दिल्लीPublished: Nov 08, 2023 12:46:56 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मेरा मकसद किसी को तकलीफ पहुंचाना नहीं था। मैं अपने बयान को वापस लेता हूं।

nitish-kumar-0.jpg

महिलाओं पर विवादित बयान को लेकर सवालों में घिरे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को माफी मांग ली है। सीएम नीतीश ने कहा कि अगर मेरा बयान किसी को गलत लगा तो मैं माफी मांगता हूं। मेरा बयान महिला उत्थान के संदर्भ में था और उनकी बेहतरी के लिए था। नीतीश कुमार ने विधानसभा में सेक्स एजुकेशन को लेकर टिप्पणी की थी। इसके बाद विपक्ष दलों पर उनपर तीखा हमला बोला। इसके बाद उन्होंने सदन में माफी मांगी है। उन्होंने अपनी सफाई में कहा है कि मैंने तो महिलाओं की शिक्षा की बात कही थी। वहीं विपक्ष के विधायक इस दौरान सदन में हंगामा किया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.