
Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के संबंधों को याद किया। नीतीश कुमार ने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें सीएम बनाया था। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उनसे दो बार गलती हो गई कि वे NDA का साथ छोड़कर राजद के साथ चले गए थे। उन्होंने कहा कि दो बार वो गलत लोगों के साथ चले गए, लेकिन जब पता चला कि वे गड़बड़ हैं तो वापस बीजेपी के साथ आ गए। नीतीश कुमार ने एक बार फिर साफ किया कि वे दोबारा कभी एनडीए छोड़कर नहीं जाएंगे और दाएं बाएं नहीं करेंगे।
सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे लोग केवल मुस्लिमों का वोट लेते थे, लेकिन अल्पसंख्यकों के लिए कोई काम नहीं किया। हम सभी के लिए काम करते हैं। भागलपुर दंगे की याद दिलाते हुए कहा कि जब त हम हैं, हिंदू हो या मुस्लिम सभी के लिए काम करेंगे। हमने काम किया है इसलिए आपके बीच आए हैं।
बेलागंज विधानसभा के पाई बिगहा सूर्य मंदिर मैदान पर शनिवार को एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी के पक्ष में एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान नीतीश कुमार के लिए पूर्व सीएम जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कहा कि हम दलित महादलित लोग गरीब हैं, बेईमान नहीं। नीतीश कुमार ने एक दलित को सीएम बनाया था। आज हम लोगों को उनके नमक का कर्ज अदा करना है। पूर्व सीएम ने कहा कि नीतीश कुमार ने उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बैठाकर दलितों का सम्मान बढ़ाया था। हमें भी वोट वहीं करना चाहिए, जहां हम दलित महादलितों को सम्मान मिले।
जीतनराम मांझी ने कहा कि मुसलमानों को लोग बीजेपी के नाम से डराते हैं। केंद्र में 10 साल से बीजेपी की सरकार है। कितने मुसलमानों को पाकिस्तान भेज दिया गया। क्या मुस्लिम नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में नहीं है। ये सब अवसरवादी विरोधियों की नीति है।
Published on:
09 Nov 2024 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
