नई दिल्लीPublished: May 21, 2023 07:39:24 am
Shaitan Prajapat
Karnataka First Cabinet Meeting: कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनते ही राजधानी बेंगलुरु में पहली कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने पांच गारंटियों (वादों) को लागू करने के आदेश जारी किए हैं। सीएम ने कहा कि अगली कैबिनेट में पूरा मसौदा आएगा।
Karnataka First Cabinet Meeting: कर्नाटक विभानसभा चुनाव में कांग्रेस को शानदार जीत मिलने के बाद शनिवार (20 मई) को बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण में कई कांग्रेस शासित राज्यों और विपक्ष के दिग्गज नेता शामिल हुए है। सीएम पद की शपथ लेते ही मुख्यमंत्री सिद्धारमैया एक्शन मोड में आ गए हैं। सिद्धारमैया ने पहली कैबिनेट बैठक में पांच गारंटियों (वादों) को लागू करने के आदेश जारी किए हैं। इन गारंटियों को कांग्रेस ने चुनाव से पहले वादा किया था।