scriptcoming to india international passengers will no longer have to fill air suvidha form | भारत आने वाले विदेशी यात्रियों को बड़ी राहत, अब नहीं भरना होगा एयर सुविधा फॉर्म | Patrika News

भारत आने वाले विदेशी यात्रियों को बड़ी राहत, अब नहीं भरना होगा एयर सुविधा फॉर्म

locationनई दिल्लीPublished: Nov 22, 2022 08:20:49 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

भारत ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एयर सुविधा फॉर्म रद्द किए हैं। एयर सुविधा पोर्टल पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों द्वारा भरे जाने वाले सेल्फ-डिक्लेरेशन फॉर्म की अब आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा कोरोना वैक्सीन और मास्क के जरूरी नियम को भी खत्म कर दिया गया है।

air suvidha form
air suvidha form

भारत आने वाले विदेशी यात्रियों को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब इंटरनेशनल हवाई यात्रियों भारत आने पर एयर सुविधा पोर्टल पर सेल्फ डिक्लेयरेशन फॉर्म को अपलोड नहीं करना पड़ेगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घोषणा की कि हवाई सुविधा पोर्टल पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों द्वारा भरे जाने वाले स्व-घोषणा फॉर्म को अब बंद कर दिया गया है। फैसला सोमवार-मंगलवार की दरम्यिानी रात से लागू हो गया है। इसके अलावा कोरोना वैक्सीन और मास्क के जरूरी नियम को भी खत्म कर दिया गया है। एयर सुविधा पोर्टल पर मिलने वाले फार्म में यात्रियों को इस बात की जानकारी देनी होती थी कि उन्होंने टीके की कितनी खुराक ली है। हालांकि सरकार ने कहा कि लक्षण पाये जाने पर ही आईसोलेशन में रहना होगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.