scriptराम मंदिर के उद्घाटन पर पाकिस्तान से मिली बधाई, सोशल मीडिया पर कहीं ये बात | Congratulations received from Pakistan on inauguration of Ram mandir | Patrika News
राष्ट्रीय

राम मंदिर के उद्घाटन पर पाकिस्तान से मिली बधाई, सोशल मीडिया पर कहीं ये बात

Congratulations received from Pakistan: पाकिस्तान की फेमस पत्रकार आरजू काजमी ने राम मंदिर के उद्धाटन पर बधाई दी है।

Jan 22, 2024 / 03:30 pm

Prashant Tiwari

  Congratulations received from Pakistan on inauguration of Ram mandir
आखिरकार 500 साल के लंबे इंतजार के बाद 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम अपने मंदिर में विराजमान हो गए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दोपहर साढ़े बारह बजे भगवान रामलला के मूर्ति का अनावरण किया। वहीं, राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पाकिस्तान से भी बधाई मिली है। बता दें कि करीब 7000 VIP’s की मौजूदगी में राम मंदिर का उद्घाटन हुआ है।
आखिरकार 500 साल के लंबे इंतजार के बाद 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम अपने मंदिर में विराजमान हो गए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दोपहर साढ़े बारह बजे भगवान रामलला के मूर्ति का अनावरण किया। वहीं, राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पाकिस्तान से भी बधाई मिली है। बता दें कि करीब 7000 VIP’s की मौजूदगी में राम मंदिर का उद्घाटन हुआ है।
https://twitter.com/hashtag/RamMandirAyodhya?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


राम मंदिर के उद्घाटन की बधाई

पाकिस्तान की फेमस पत्रकार आरजू काजमी ने राम मंदिर के उद्धाटन के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “राम मंदिर के उद्घाटन की बधाई” इसके साथ ही उन्होंने भगवान राम के दो-तीन फोटो भी शेयर किया है।

कांग्रेस नेता ने भी की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ

राम मंदिर के उद्धाटन से पहले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा स्वामित्व विवाद को हमेशा के लिए निपटाने के बाद मंदिर का निर्माण किया गया। लंबी लड़ाई और पुरातत्व सर्वेक्षण के निष्कर्षों को प्राथमिकता देते हुए सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद भगवान राम कल अपनी जन्मभूमि लौटेंगे। अगर पीएम मोदी न होते तो ये मंदिर कभी नहीं बन पाता। इसलिए मैं राम मंदिर के निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का पूरा श्रेय पीएम मोदी को देना चाहता हूं।

Hindi News/ National News / राम मंदिर के उद्घाटन पर पाकिस्तान से मिली बधाई, सोशल मीडिया पर कहीं ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो