नई दिल्लीPublished: Mar 22, 2023 01:52:55 pm
Prabhanshu Ranjan
Congress on Adani Issue: अडानी मामले पर कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से शुरू हुए अडानी विवाद पर कांग्रेस सरकार से लगातार सवाल पूछ रही है। आज भी मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार से इस मामले में तीन सवाल पूछे।
Congress on Adani Issue: भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के मामले में कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियां सरकार पर लगातार हमलावर है। अमरीकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग द्वारा गौतम अडानी पर लगाए गए आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से जांच की मांग को लेकर संसद से सड़क तक घमासान छिड़ा है। अडानी विवाद को लेकर संसद का बजट सत्र अभी तक बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। लेकिन इस मामले में सरकार की ओर से अभी तक कोई ठोस जवाब नहीं मिला है। बुधवार को भी मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने अडानी मामले में सरकार से तीन सवाल पूछे। कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इन सवालों पर जारी सरकार की चुप्पी को लेकर तंज भी कसा। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी चुप्पी तोड़िए। उन्होंने जेपीसी और सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति का अंतर बताते हुए जेपीसी की मांग को फिर से दोहराई।