scriptममता बनर्जी के खिलाफ हुए विपक्षी दल, PM मोदी से मुलाकात को बता रहे ‘मैच फिक्सिंग’ | Congress attacked Trinamool Congress over TMC Chief and Chief Minister Mamata Banerjee’s meeting with Prime Minister Narendra Modi, calling it 'part of match fixing' | Patrika News
नई दिल्ली

ममता बनर्जी के खिलाफ हुए विपक्षी दल, PM मोदी से मुलाकात को बता रहे ‘मैच फिक्सिंग’

सीएम ममता बनर्जी दिल्ली में चार दिन के दौरे पर आई हुई हैं। दिल्ली में वह पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी। उनकी इस मुलाकात को विपक्षी दल मैच फिक्सिंग बताते हुए उनका विरोध कर रहे हैं। विपक्षी दल उनकी इस मुलाकात को ED द्वारा की गई TMC के नेताओं पर की गई कार्रवाई से जोड़ रहे हैं।

नई दिल्लीAug 05, 2022 / 12:18 pm

Archana Keshri

CM Mamata Banerjee to meet PM Modi today, Congress says – it’s ‘match fixing’

CM Mamata Banerjee to meet PM Modi today, Congress says – it’s ‘match fixing’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली की अपनी चार दिन की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए तैयार हैं। सीएम बनर्जी गुरुवार को अपने भतीजे और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ दिल्ली पहुंचीं। मुख्यमंत्री की दिल्ली यात्रा से विपक्षी दलों में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस और वाम दलों ने सीएम ममता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात को ‘मैच फिक्सिंग’ करार दिया है। विपक्षी पार्टियां सीएम की पीएम से हो रही इस मुलाकात को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हालिया कार्रवाई से जोड़ रही है।
बता दें कि ममता ने आज PM Modi और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का समय मांगा है, जिसके लिए वो दिल्ली पहुंची हैं। इसके अलावा वह आजादी के 75 साल पूरे होने पर संस्कृति मंत्रालय द्वारा बुलाई गई बैठक में 6 अगस्त को शामिल होंगी और बाद में वो 7 अगस्त को नीति आयोग की होने वाली बैठक में भी हिस्सा ले सकती हैं। वहीं, पीएम मोदी के साथ TMC प्रमुख की बैठक को लेकर कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने उन पर निशाना साधा है और आरोप लगाया है कि TMC के टॉप लीडर्स के खिलाफ CBI और ED द्वारा की जा रही कार्रवाई के बीच ममता बनर्जी का दिल्ली दौरा ‘मैच फिक्सिंग का हिस्सा’ है।
बंगाल कांग्रेस के प्रवक्ता रित्जू घोषाल ने कहा, ‘यह मैच फिक्सिंग 2016 बंगाल विधानसभा चुनाव से जारी है। ED द्वारा कोयला घोटाला मामले में अभिषेक बनर्जी से केवल दो बार पूछताछ की गई। जबकि, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से बगैर किसी आधार के नेशनल हेराल्ड मामले में हर रोज पूछताछ करके परेशान किया जा रहा है।’
वहीं CPI(M) के बंगाल सचिव मोहम्मद सलीम ने आरोप लगाते हुए कहा, “यह मीटिंग मैच फिक्सिंग का हिस्सा है जो सालों से चला आ रहा है। इस मीटिंग में ममता बनर्जी पीएम मोदी से राज्य की मांगों को लेकर चर्चा करना चाहती है। इस मामले में आमने-सामने की बैठक क्यों? इस मीटिंग में ब्यूरोक्रेट्स को भी शामिल करना चाहिए और इससे पहले सेक्रेटरी लेवल मीटिंग का भी आयोजन होना चाहिए। ये मीटिंग सैटिंग का हिस्सा है, जनता को मूर्ख नहीं बनाया जा सकता।”
इन आरोपों को खारिज करते हुए TMC के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा, “मुख्यमंत्री को बदनाम करने के कोशिश की जा रही है। बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्जी ने अपने कार्यकाल के दौरान कई बार प्रधानमंत्रियों से मुलाकात की थी। क्या इन सभी मुलाकातों का मतलब भी मैच फिक्सिंग था?” गौरतलब है कि पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद हो रही सीएम ममता बनर्जी की इस बैठक पर विपक्षी दल सवाल उठा रहे हैं। ED द्वारा पार्थ चटर्जी को शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें

West Bengal SSC Scam: पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी पर भाजपा सांसदों ने ममता बनर्जी के खिलाफ किया प्रदर्शन

Home / New Delhi / ममता बनर्जी के खिलाफ हुए विपक्षी दल, PM मोदी से मुलाकात को बता रहे ‘मैच फिक्सिंग’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो