नई दिल्लीPublished: Nov 20, 2023 02:36:36 pm
Shaitan Prajapat
कांग्रेस ने केंद्र सरकार के इस दावे की आलोचना की कि भारत की जीडीपी चार ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है, यह दावा पूरी तरह से फर्जी करार दिया है।
भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर रविवार को मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पहली बार भारत की जीडीपी चार लाख करोड़ (4 ट्रिलियन) डॉलर को पार कर गई है। भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। वहीं, कांग्रेस ने सोमवार को केंद्र सरकार के इस दावे की आलोचना करते हुए इसे पूरी तरह से फर्जी बताया है। विपक्ष ने कहा कि इसका उद्देश्य अधिक उत्साह पैदा करना और चापलूसी और हेडलाइन प्रबंधन का प्रयास है। यह पहली बार नहीं, इससे पहले भी बीजेपी सरकार जनता के साथ धोखा दे चुकी है।