scriptCongress Claim BJP worried after caste census figures came out | जाति जनगणना के आंकड़े से BJP घबराई, जनगणना रोकने के लिए RSS ने लगाई पूरी ताकत- कांग्रेस | Patrika News

जाति जनगणना के आंकड़े से BJP घबराई, जनगणना रोकने के लिए RSS ने लगाई पूरी ताकत- कांग्रेस

Published: Oct 03, 2023 07:13:26 pm

Submitted by:

Prashant Tiwari

Congress Claim BJP: कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रमुख कैप्टन अजय सिंह यादव ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिहार सरकार ने जाति जनगणना के जो आंकड़े सामने रखे हैं उसके बाद से देश का राजनीतिक परिदृश्य ही बदल गया है।

 Congress Claim BJP worried after caste census figures came out

बिहार में जातिगत जनगणना सामने आने के बाद मंगलवार को कांग्रेस ने कहा कि बिहार में जाति के आधार पर हुई जनगणना के ताजा आंकड़े सामने आने के बाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जैसी पार्टियां घबड़ा गई हैं और जनगणना के इन आंकड़ों ने देश का राजनीतिक परिदृश्य बदल दिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.