'इष्टलिंग दीक्षा' प्राप्त करना परम सम्मान की बात
मुरुगा मठ में डॉ. शिवमूर्ति मुरुघ शरणारू से 'इष्टलिंग दीक्षा' प्राप्त करने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि जगद्गुरु मुरुगराजेंद्र विद्यापीठ का दौरा करना और डॉ. शिवमूर्ति मुरुघ शरणारू से 'इष्टलिंग दीक्षा' प्राप्त करना एक परम सम्मान की बात है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गुरु बसवन्ना की शिक्षाएं शाश्वत हैं और मैं इसके बारे में मठ के संतों से अधिक जानने के लिए इच्छुक हूं।
It is an absolute honour to visit Sri Jagadguru Murugharajendra Vidyapeetha and receive the 'Ishtalinga Deekshe' from Dr. Sri Shivamurthy Murugha Sharanaru.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 3, 2022
The teachings of Guru Basavanna are eternal and I am humbled to learn more about it from the Sharanaru of the Math. pic.twitter.com/5Dgj53roSp
कर्नाटक की राजनीति व मठ
कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राज्य में लिंगायत समुदाय कम से कम 17% प्रभावित करता है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो कर्नाटक में सत्ता में आने के लिए वोक्कालिगा, लिंगायत सहित अन्य समुदायों के बीच समीकरण बैठा पाना काफी अहम है। ऐसे में मुरुगा मठ में राहुत गांधी का दौरा काफी अहम हो सकता है।