नई दिल्लीPublished: Oct 02, 2023 05:15:44 pm
Paritosh Shahi
Rahul Gandhi at Golden Temple: Congress के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने आज अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका और लंगर हॉल में जूठे बर्तन धोने की सेवा की।
Rahul Gandhi at Golden Temple: कांग्रेस के पूर्व चीफ और वायनाड से सांसद राहुल गांधी आज अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में नतमस्तक हुए। कहने के लिए तो यह राहुल गांधी का निजी दौरा था, लेकिन पंजाब में कांग्रेस और आप सरकार के बीच जो तकरार चल रही है ऐसे में राहुल के इस दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं। आज सवेरे सबसे पहले वे सुबह दस बजे श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे और वहां से सीधे श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे। इस दौरान मत्था टेकने के अलावा उन्होंने श्री हरिमंदिर साहिब में बर्तनों, लंगर और जोड़ों की सेवा की।