Published: Oct 02, 2023 08:04:01 pm
Prashant Tiwari
Caste Census Report: जाति जनगणना की रिपोर्ट सामने आने के बाद कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने सोशल मीडिया X पर बयान जारी कर सवाल खड़ा किया है।
आखिरकार लंबे समय के बाद आज बिहार सरकार ने 2 अक्टूबर को राज्य में जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी कर दी। सरकार की तरफ से जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में राज्य की कुल आबादी 13 करोड़ से ज्यादा है। इसमें 81.99% हिन्दू, और मुस्लिम 17.70 फीसदी बताया गया है। वहीं, .31 में अन्य धर्म और किसी धर्म को नहीं मानने वाले शामिल हैं। हालांकि सरकार के इस रिपोर्ट पर अब उनके सहयोगी दल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने ही सवाल उठा दिया और सरकार पर आंकड़ों से फेरबदल करने का आशंका जताई।