लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "मैं ये बताना चाहूंगा कि स्मृति ईरानी द्वारा सदन में राष्ट्रपति का नाम का नाम लेना उचित नहीं था। वो राष्ट्रपति को बार-बार 'द्रौपदी मुर्मू' चिल्ला रही थीं और ये राष्ट्रपति पद की गरिमा के अनुरूप नहीं था।
उन्होंने आगे लिखा, "इसलिए मैं मांग करता हूं कि स्मृति ईरानी राष्ट्रपति का अपमान करने और उनकी गरिमा और कद को कम करने के लिए बिना शर्त माफी मांगें।"
अपनी गलती का भी किया उल्लेखCongress MP Adhir Ranjan Chowdhury writes to Lok Sabha Speaker Om Birla, calling on Union Minister Smriti Irani to issue an "unconditional apology" for yelling the name 'Droupadi Murmu' without using the prefix 'President.' pic.twitter.com/1ZS9ejaFJm
— ANI (@ANI) July 31, 2022
इस पत्र में अधीर रंजन चौधरी ने अपनी उस गलती का भी उल्लेख किया है जिस वजह से वो विवादों में हैं। उन्होंने लिखा कि 'मेरी हिन्दी अच्छी नहीं है जिस कारण मुझसे गलती हुई और अब जानबूझकर उस मामले को फालतू में खींचा जा रहा है।
बता दें कि मीडिया से बातचीत के दौरान अधीर रंजन चौधरी ने कहा राष्ट्रपति को 'राष्ट्रपत्नी' कह दिया था जिस वजह से वो बीजेपी के निशाने पर आ गए थे। इस संबंध में उनसे माफी तक कि मांग की गई थी तब उन्होंने कहा था कि वो राष्ट्रपति से मिलकर माफी मांगेंगे। इस मामले को लेकर स्मृति ईरानी और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच नोकझोंक भी हुई थी।