नई दिल्लीPublished: Sep 27, 2023 11:23:18 am
Paritosh Shahi
भारत और कनाडा के बीच जारी तनाव के पर कांग्रेस ने भी खालिस्तानी आतंकियों के साथ सख्ती बरतने की अपील की है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कनाडा में तिरंगा जलाए जाने पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
भारत और कनाडा के बीच रिश्ते रोज ख़राब ही होता जा रहा है। यहां बैठे खालिस्तानी भारत को उकसाने के लिए रोज घटिया हरकत कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कनाडा में खालिस्तानी तत्वों द्वारा किए गए उस विरोध प्रदर्शन की निंदा की, जिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर और कटआउट पर जूते चलाए गए और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को आग लगाया गया। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भारत विरोधी खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ बिना कोई देरी के आवश्यक कार्रवाई की मांग की।