Published: Sep 21, 2023 08:23:23 pm
Prashant Tiwari
Congress MP claims: खालिस्तानी आतंकी निज्जर को लेकर कांग्रेस सांसद ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया है कि निज्जर गुरुद्वारों से फंड जुटाकर ट्रूडो की पार्टी को देता था।
कनाडा में कुछ महीने पहले खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस पर बोलते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का षणयंत्र रचने का आरोप लगाया। इसेक बाद से लगातार भारत और कनाडा के रिश्ते खराब हुए है। वहीं, खालिस्तानी आतंकी निज्जर को लेकर कांग्रेस सांसद ने बड़ा खुलासा किया है। कांग्रेस सांसद ने दावा किया है कि निज्जर गुरुद्वारों से फंड जुटाकर ट्रूडो की पार्टी को देता था।
पाकिस्तान की जगह कनाडा ने लिया
भारत और कनाडा के बीच बढ़ते तनाव पर अपनी राय रखते हुए कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि हरदीप सिंह निज्जर मेरे दादाजी की हत्या करने वाले हत्यारों का दाहिना थ था। जब वह 1993 में वहां गया तो वहां उसे नागरिकता मिल गई। निज्जर उसके जैसे 10 सर्वाधिक वॉन्टेड गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों में से एक था। बाकि के आठ कनाडा में ही बैठे हुए हैं। पाकिस्तान की जिस तरह की छवि थी अब कनाडा ने उसका रूप ले लिया है।