दरअसल सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस की महिला सांसदों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है। इस तस्वीर में सोनिया गांधी के साथ-साथ कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन और लोकसभा सांसद एस ज्योति मणि सहित अन्य दिख रही हैं।
Delhi | Congress MPs along with party's interim president Sonia Gandhi in the Parliament premises amid protests against Central govt over inflation & unemployment, earlier today pic.twitter.com/rdXq0Md9di
— ANI (@ANI) August 5, 2022
इस तस्वीर में सोनिया गांधी को छोड़कर अन्य सभी महिला कांग्रेसी नेताओं के गले में हरी सब्जियों की माला है। कांग्रेस की अतंरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी मास्क लगाए नजर आ रही हैं। लेकिन अन्य कांग्रेसी नेता गले में भिंड़ी, बैगन, करैला, नींबू, मिर्ची से बने माला पहने नजर आ रही है।
तस्वीर में मुस्कुराती नजर आ रही हैं कांग्रेस की नेताएं-
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के आते ही यूजरों ने कांग्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल इस तस्वीर में सोनिया गांधी और रंजीत रंजन को छोड़कर अन्य चारों महिला सांसद मुस्कुराती हुई नजर आ रही है। तस्वीर को देखकर ऐसा कहीं से नहीं लग रहा कि ये लोग बढ़ती महंगाई को लेकर निराश या नाराज है। सरकार के खिलाफ नाराजगी का भाव भी नहीं दिख रहा है। दूसरी बात अन्य महिला सांसदों से इतर सोनिया गांधी के गले में सब्जी की माला नहीं है। ऐसे में यूजरों ने इस तस्वीर के सामने आते ही ट्रोल करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ेंः Congress Protest: कांग्रेस अध्यक्ष व अन्य नेताओं की पुलिस से धक्कामुक्की, वाटर कैनन का इस्तेमाल, देखें Video
Unemployment-inflation 🤣🤣👎 सब ड्रामा है असली मकसद चोरों को जेल जाने से बचाना है, जय श्री राम 🚩🚩🇮🇳🇮🇳
— अपूर्व (@apoorvaagl) August 5, 2022
यूजरों ने तस्वीर पर कांग्रेस को जमकर किया ट्रोल-
प्रवीण कुमार नामक एक यूजर ने लिखा कि इन कांग्रेसियों के “5 अगस्त का दर्द” हम समझ सकते हैं। 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमिपूजन हुआ था, 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाया गया था, पूरा देश आज जश्न मना रहा है, और कांग्रेसी “काले कपड़े” पहनकर मातम मना रहें हैं। इसीलिए कांग्रेस बार-बार चुनाव हारती है।
अपूर्व नामक एक यूजर ने लिखा कि सब ड्रामा है असली मकसद चोरों को जेल जाने से बचाना है, जय श्री राम।सम्राट भाई नामक यूजर ने लिखा कि भूत भगाने वाले लग रहे है, निंबू-मिर्ची सिरियसली...। दलीप पंचो नामक एक यूजर ने लिखा कि राजमाता ने सब्जियों की माला नहीं पहनी।