scriptCongress's "MasterChef Gadkari" Dig At Finance Minister Over '91 Reforms | कांग्रेस ने आर्थिक सुधारों को आधा-अधूरा बताने वाले वित्तमंत्री के बयान पर कसा तंज, कहा - 'मास्टरशेफ गड़करी ने पका दिया' | Patrika News

कांग्रेस ने आर्थिक सुधारों को आधा-अधूरा बताने वाले वित्तमंत्री के बयान पर कसा तंज, कहा - 'मास्टरशेफ गड़करी ने पका दिया'

locationनई दिल्लीPublished: Nov 09, 2022 07:21:57 pm

कांग्रेस ने आर्थिक सुधार को आधा-अधूरा बताने वाले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर तंज कसा है। इसके लिए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के उस बयान का सहारा लिया, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ की है।

congress-s-masterchef-gadkari-dig-at-finance-minister-over-91-reforms.jpg
Congress's "MasterChef Gadkari" Dig At Finance Minister Over '91 Reforms
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बुधवार यानी आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के उस बयान पर तंज कसा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि " साल 1991 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए आर्थिक सुधार "आधे -अधूरे"थे, जहां अर्थव्यवस्था को सही तरीके से नहीं खोला गया था।" यह बयान उन्होंने 16 सितंबर 2022 को एक कार्यक्रम में बोलते हुए दिया था, जिस पर आज कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए तंज कसते हुए निशाना भी साधा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.