scriptCongress's warning over ED raids in Chhattisgarh: '2024 coming…weather changes' | छत्तीसगढ़ में ED के छापे पर कांग्रेस बोली, '2024 आने वाला है...मौसम बदलेगा' | Patrika News

छत्तीसगढ़ में ED के छापे पर कांग्रेस बोली, '2024 आने वाला है...मौसम बदलेगा'

locationनई दिल्लीPublished: Feb 20, 2023 02:07:19 pm

कोयला खनन घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज यानी सोमवार को छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेताओं के आवासों व कार्यालय पर छापेमारी कर रही है, जिसको लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला किया है।

congress-s-warning-over-ed-raids-in-chhattisgarh-2024-coming-weather-changes.png
Congress's warning over ED raids in Chhattisgarh: '2024 coming…weather changes'

छत्तीसगढ़ में कथित कोयला लेवी घोटाले में कांग्रेसी नेताओं के आवासों व कार्यालय पर हो रही छापेमारी का जिक्र करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि "प्रतिशोध और उत्पीड़न की राजनीति का नवीनतम मिशाल आज सुबह रायपुर में देखने को मिला है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी का अधिवेशन होने वाला है और उससे ठीक 3 दिन पहले ED के छापे पड़े हैं।" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "छापे पड़ने दीजिए, ऐसी धमकी की राजनीति से हम पीछे हटने वाले नहीं हैं। जहां छापे होने चाहिए वहां तो होते नहीं हैं। उस पर JPC की मांग को नकारा जाता है। हमारा महाअधिवेशन 24 फरवरी से शुरू होगा और 26 फरवरी तक चलेगा।"

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.