scriptUN ने चेताया- Corona से भारत में दूसरी लहर जैसी तबाही की आशंका, मौतों को लेकर कही चौंकाने वाली बात | Corona cases may repeat 2nd wave episode in India: UN report | Patrika News

UN ने चेताया- Corona से भारत में दूसरी लहर जैसी तबाही की आशंका, मौतों को लेकर कही चौंकाने वाली बात

Published: Jan 14, 2022 04:37:31 pm

Submitted by:

Mahima Pandey

UN ने अपनी रिपोर्ट में भारत को चेताया है और दूसरी लहर की तरह खतरनाक स्थिति का सामना करने की संभावना जताई है। अपनी रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र ने इसपर भी प्रकाश डाला है कि आखिर क्यों अन्य देशों की तुलना में दक्षिण एशियाई देश कोरोना के समय में गंभीर परेशानियों से घिर चुके हैं।

Coronavirus Outbreak in India

Coronavirus Outbreak in India

संयुक्त राष्ट्र ने भारत के लिए कोरोना महामारी को लेकर एक चेतावनी जारी की है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर से 2021 में अप्रैल से जून के बीच में 2.4 लाख लोगों की जान गई थी और अर्थव्यवस्था भी काफी प्रभावित हुआ था। संयुक्त राष्ट्र ने अपनी रिपोर्ट में चेतावनी दी है कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर भी घातक हो सकती है। भारत में दूसरी लहर जैसे आंशिक तबाही का भी दावा किया है। संयुक्त राष्ट्र ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि “भारत में डेल्टा वेरिएंट की घातक दूसरी लहर ने अप्रैल और जून के बीच 2, 40 000 लोगों की जान ली थी और आर्थिक सुधारों को भी नुकसान पहुंचाया था। आने वालए समय में इस तरह की चीजें फिर से देखने को मिल सकती है।”
संयुक्त राष्ट्र ने अपनी रिपोर्ट में ये भी कहा है कि कोरोना के चलते दक्षिण एशियाई देश मुश्किलों से घिर गए हैं जिससे उन्हें 2030 तक के अपने सभी लक्ष्यों को पूरा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

अपनी रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र ने इसपर भी प्रकाश डाला है कि आखिर क्यों अन्य देशों की तुलना में दक्षिण एशियाई देश कोरोना के समय में गंभीर परेशानियों से घिर चुके हैं। UN की रिपोर्ट के अनुसार “उम्मीद से धीमी वैक्सीनेशन की गति दक्षिण एशियाई देशों को कोरोना के नए वेरियंट और बार-बार सामने आ रहे खतरों से लड़ने में कमजोर बना रही है। वित्तीय बाधाओं और वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति न होने से कुछ देशों में रिकवरी का ग्राफ लगातार नीचे गिर रहा है।”

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में ही 2 लाख 64 हजार नए मामले सामने आए हैं। हालांकि देश में 154 करोड़ से अधिक डोज लग चुकी है। गौरतलब है कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक थी जिसमें लाखों लोगों की जान चली गई। इससे देश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई थी।

यह भी पढ़ें: कोरोना की नई गाइडलाइन-सीएम ने लिय ये निर्णय

यह भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना को लेकर संशोधित गाइडलाइन जारी


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो