केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ा के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में 16,051 नए मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले 19.6 फीसदी कम है। इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 28 लाख, 38 हजार 524 हो गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 206 लोगों की कोविड-19 से मौत भी हुई है। अबतक कुल 5 लाख 12 हजार 109 लोगों की मौत हो चुकी है।
बीते 24 घंटे में 20 हजार से कम हुए कोरोना के नए मामले, मौत के बढ़ते ग्राफ ने बढ़ाई चिंता
एक्टिव मामले 0.47 प्रतिशतIndia registers 16,051 new COVID19 infections & 206 deaths in the last 24 hours: Active caseload stands at 2,02,131
— ANI (@ANI) February 21, 2022
Daily positivity rate at 1.93% pic.twitter.com/uqtlcvbbx3
मंत्रालय के मुताबिक, बीते दिन में संक्रमण से 37,901 लोग ठीक भी हुए। देश में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 4,21,24,284 हो गई है। वहीं एक्टव मामलों का आंकड़ा 2,02,131 हो गया है, जो कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है।
7 लाख से ज्यादा वैक्सीन
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि रविवार को देशभर में कोरोना वायरस के लिए 8,31,087 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 76.01 करोड़ (76,01,46,333) हो गया है। 7,00,706 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बता करें तो इस समय 1.93 प्रतिशत है। वहीं विकली पॉजिटिविटी रेट 2.12 प्रतिशत है। देश में रिकवरी रेट अब 98.33 प्रतिशत हो गया है।