scriptदेश में कोरोना के बीते 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा नए मामले, जानिए कुल एक्टिव मरीजों की संख्या | Corona Update In India Report 306064 New cases 439 death | Patrika News

देश में कोरोना के बीते 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा नए मामले, जानिए कुल एक्टिव मरीजों की संख्या

locationनई दिल्लीPublished: Jan 24, 2022 11:22:00 am

देश में कोरोना के नए मामलों की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। लगातार पांचवे दिन देश में 3 लाख से ज्यादा कोविड 19 के मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 241 दिन में देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। देश में सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक में रिपोर्ट किए गए हैं।

Corona Update In India Report 306064 New cases 439 death

Corona Update In India Report 306064 New cases 439 death

देश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते कुछ दिनों से कोविड के मामलों में खासा उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है, हालांकि पांच दिन से देश में कोरोना के नए मामले तीन लाख से ज्यादा आ रहे हैं, जो चिंता का बड़ा कारण बने हुए हैं। यही वजह है कि केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक कई कड़े कदम उठा रही है। हालांकि बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलें में मामूली गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन अब भी आंकड़ा डराने वाला है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,06,064 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 439 लोगों ने इस घातक बीमारी के चलते अपनी जान गंवाई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 22 लाख 49 हजार 335 हो गई है। ये आंकड़ा भी चिंता बढ़ाने वाला है।
कोरोना मामलों की 5.69 फीसदी सक्रिय दर

देशभर में कोरोना के नए मामलों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते 24 घंटे में जहां तीन लाख से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं, वहीं देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 5.69 फीसदी है। ये आंकड़ा निश्चित रूप से डराने वाला है। बताया जा रहा है कि देश में कोविड के कुल सक्रिय केस भी 22 लाख से ज्यादा हो गए जो बीते 241 दिन में सबसे ज्यादा है।

यह भी पढ़ें – बिहार में 6 फरवरी तक नाइट कर्फ्यू, शादी में केवल 50 लोगों को इजाजत

https://twitter.com/ANI/status/1485456306496761858?ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के मरीजों के ठीक होने की दर 93.18 फीसदी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 2 लाख 43 हजार 495 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद अब तक 3 करोड़ 68 लाख 04 हजार 145 संक्रमित कोविड से उबर चुके हैं। इस समय दैनिक सकारात्मकता दर 20.75 फीसदी और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 17.03 फीसदी है।
162 करोड़ से ज्यादा लगे टीके

देश में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच वैक्सीनेशन की रफ्तार भी तेज हुई है। अब तक देश में कोविड रोधी टीके की कुल 162.26 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी हैं। वहीं बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 14 लाख 74 हजार 753 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिसके बाद टेस्टिंग का आंकड़ा 71.69 करोड़ तक पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें – कोरोना के नए मामलों में भारी उछाल, 24 घंटे में 2.82 लाख से ज्यादा केस, 441 ने तोड़ा दम

इन 5 राज्यों ने बढ़ाई चिंता


देश में कोरोना की जानलेवा रफ्तार के बीच सबसे ज्यादा खतरा पांच राज्यों ने बढ़ाया है। इनमें सबसे आगे कर्नाटक है। यहां बीते 24 घंटे में संक्रमित मरीजों की संख्या 50,210 आई है। वहीं केरल में 45,449 केस, महाराष्ट्र में 40,805 मामले, तमिलनाडु में 30,580 केस और गुजरात में 16,617 कोरोना रोगी मिले हैं। इन पांच राज्यों में देश के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या के 60.01 प्रतिशत मामले आए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो